अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 157 पदों पर भर्ती के लिए निकाला विज्ञापन
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने जनजाति कल्याण विभाग में अनुदेशक विद्युत के 4, प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स के 8 एवं कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 6, जनजाति कल्याण विभाग में अनुदेशक डीजल मैकेनिक के 2, अनुदेशक नौटर मैकेनिक के 2, अनुदेशक वैल्डर के 2 एवं अनुदेशक फिटर के 5 पदों तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक (फिटिंग/प्लम्बिंग/कारपेष्ट्री एवं पैटर्न मेकिंग मशीन शॉप/वेल्डिंग/शीट मैटल/पेटिंग/लोहकला/फाउण्ड्री मोल्डिंग/फिटिंग/शीट/मैटल/मैकेनिकल जॉटो) के 100 पदों के लिए भर्ती होगी।
इसके अलावा, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी में के एक पद, लघु सिंचाई विभाग में सहायक बोरिंग टैक्नीशियन के 13 तथ उरेडा के अन्तर्गत तकनीकी सहायक के 3 रिक्त पदों, कुल 157 रिक्त पदों पर चयन के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://sssc.uk.gov.in
Pls clik
ब्रेकिंग- उत्त्तराखण्ड में चिकित्सकों के तबादले
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245