अविकल उत्तराखंड
देहरादून। प्रदेश के विभिन्न आयुर्वेदिक व यूनानी अस्पतालों में 69 फार्मासिस्ट की नियुक्ति ई गयी है। इन फार्मासिस्ट कोविभिन्न अस्पतालों में तैनाती दे दी गयी है।
मूल नियुक्ति आदेश
उत्तराखण्ड शासन, चिकित्सा अनुभाग-1 की अधिसूचना संख्या 1047/10-1 /2009-90/2007 दिनांक 19 अगस्त, 2009 द्वारा प्राख्यापित उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक एवं यूनानी भेषजिक (फार्मसिस्ट) सेवा नियमावली, 2009 एवं आयुष एवं आयुष शिक्षा अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या 1125/X.XXX/2010-90/2010, दिनांक 25 नवम्बर, 2010 द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक एवं यूनानी मैजिक (फार्मेसिस्ट ) (संशोधन) सेवा नियमावली, 2010 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों एवं राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालयों में स्वीकृत आयुष विंगों में आयुर्वेदिक भैषजिक (फार्मेसिस्ट) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 06.06.2022 को गठित चयन समिति की संस्तुति के क्रम में निम्नांकित अभ्यर्थियों को आयुर्वेदिक भैषजिक (फार्मेसिस्ट) के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल-06. रू0 35400-112400 में अस्थाई / नियमित नियुक्ति प्रदान करते हुए उनके नाम के सम्मुख अंकित चिकित्सालयों में अधोलिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के साथ तैनात किया जाता है।
Pls clik
ब्रेकिंग- कई प्रवक्ताओं का चयन, मिली नयी तैनाती
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245