गैरसैंण विकास परिषद की बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति का किया आंकलन

कुछ अधिकारी नहीं आये,अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जतायी नाराजगी

देहरादून के विधानसभा भवन में हुई बैठक में भाग लिया जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के चरणबद्व विकास के मुद्दे पर विधानभवन में मंथन किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को  विधानसभा भवन में गैरसेंण विकास परिषद की बैठक आहूत की गई। बैठक में गैरसेंण एवं द्वारहाट  विधानसभा क्षेत्र  के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित शासन स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

Gairsain summer capital

      बोर्ड बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संग सामंजस्य बनाकर निर्माण कार्य करें। अग्रवाल ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर तय समय सीमा पर पूर्ण करें।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को बैठक के दौरान पूर्ण तैयारी के साथ हिस्सा लेने को कहा।  अग्रवाल ने बैठक में कुछ विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी भी जतायी।

        इस अवसर पर अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि 5लाख  की धनराशि से अधिक के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया जाए जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता हो।जिससे क्षेत्र में लोगों को गैरसेंण विकास परिषद द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी मिल सके।

         बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गैरसेंण विकास परिषद के माध्यम से गैरसेंण एवं चौखुटिया विकास खण्ड में प्रारम्भ से 71 कार्यो की योजना स्वीकृत हुई थी। जिसमें से वर्तमान में 64 कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं 07 कार्य प्रगति पर है।  बोर्ड बैठक में 32 पूर्ण हुए कार्यो का प्रस्तुतिकरण किया गया।

       आज की बोर्ड बैठक में जो 07 कार्य प्रगति पर हैं उन कार्यो के लिए द्वितीय किस्त अवमुक्त की गई है, जिनमें गैरसैंण में स्टेडियम निर्माण, आदिबद्री खेल मैदान में चेजिंग रूम एवं टाॅयलेट निर्माण, ग्राम पंचायत सिराणा में पुलिया निर्माण, ग्राम सभा मालकोट में बाढ सुरक्षा कार्य, ग्राम सभा तड़गताल में रामलीला मंच का निर्माण, चौखुटिया में बाखली नहर का जीर्णोद्वार एवं छिताड़ नहर का जीर्णाेद्वार  मुख्य रूप से हैं।

        विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 17 फरवरी, 2020 की बोर्ड बैठक में विकास खण्ड गैरसैंण में लगभग 03 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से 30 योजनाए अनुमोदित की गई थी। वहीं विकास खण्ड चौखुटिया के लिए लगभग 02 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से 45 योजनाए अनुमोदित की गई थी।

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष की बोर्ड बैठक में कुल 5 करोड 72 लाख रुपये की योजनाएं अनुमोदित की गई थी जिसके सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3 करोड़ रुपए की  धनराशि का ही प्रावधान है। अग्रवाल ने कहा कि अवशेष दो करोड़ 72 लाख की योजनाओं को वित्तीय वर्ष 2021- 22 में समायोजित किया जाएगा।

        इस अवसर पर द्वारा द्वारहाट विधायक महेश नेगी, लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु, ब्लाक प्रमुख किरण बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे, अपर मुख्य अधिकारी राजेंद्र सिंह, उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता मनीष सेमवाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम मदन पुरी, मुख्य अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग वाई जी पांडे, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जीएस पांगती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे। Gairsain summer capital

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *