तीन माह में 6087 को मिला कैशलेस इलाज
गोल्डन कार्ड की खामियों को लेकर कर्मचारी संगठन नाराज
अभी तक 415411 कार्मिकों के गोल्डन कार्ड बने
प्रदेश में 90 व राज्य के बाहर 17 सूचीबद्ध अस्पतालों में मिल रही कैशलेस इलाज की सुविधा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून । गोल्डन कार्ड व कैशलेस उपचार के मुद्दे पर राज्य कर्मचारी संगठनों की शासन से लगातार की जा रही नाराजगी के बाद राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कुछ आंकड़े पेश कर तस्वीर साफ करने की कोशिश की।
शुक्रवार को उत्तराखण्ड के राजकीय कार्मिकों एवं सेवानिवृत्त पेंशनरों को कैशलैस उपचार सुविधा के लिये लागू राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (SGHS) की समीक्षा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा की गई । समीक्षा में बताया गया कि योजना द्वारा विगत 3 माह के भीतर प्राधिकरण को सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनरों द्वारा लगभग 33 करोड़ का अंशदान प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 6087 लाभार्थियों को कैशलेस उपचार का लाभ दिया गया है. जिस पर ₹ 9 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है।
राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना की वर्तमान तिथि तक की प्रगति की समीक्षा की समेरक्षा के बाद यह जानकारी दी गयी। जानकारी के अनुसार लाभार्थियों को 1592 बीमारियों के पैकेज के लिये उपचार दिया जा रहा है। समीक्षा में यह बात भी सामने आई कि सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया प्लैटफॉर्मस पर गलत जानकारियां प्रसारित हो रही हैं जो तथ्यों से भिन्न है।
योजना की वास्तविक प्रगति के अनुसार अभी तक 415411 कार्मिकों के गोल्डन कार्ड बना दिये गये हैं एवं 6087 लाभार्थियों ने कैशलेस उपचार का लाभ ले लिया है। बीमारियों का उपचार ले चुके सरकारी सेवकों की श्रेणीवार सूची का भी विवरण दिया गया।
गौरतलब है कि राज्य सरकार गोल्डन कार्ड से कैशलेस इलाज की सुविधा देने पर कर्मचारियों व पेंशनर से हर महीने अंशदान ले रही है। उनके वेतन व पेंशन से यह पैसा हर महीने कट भी रहा है। लेकिन गोल्डन कार्ड होने के बावजूद कुछ सूचीबद्ध अस्पतालों में राजकीय कर्मियों व पेंशनर्स को कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं देने के मामले भी सामने आए। इस मुद्दे पर तहत कार्मिक व पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लगातार शासन व प्राधिकरण से अपना विरोध जताता रहा है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि कोरोनाकाल में गोल्डन कार्ड की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
कर्मचारी व पेंशनर्स हित में news link को फारवर्ड कीजियेगा। सादर
खास खबर, pls clik
पूर्व आईएफएस आरबीएस रावत बने सीएम तीरथ के प्रमुख सलाहकार
उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा का परीक्षाफल घोषित
उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 122 की मौत,अपर जिला जज वरुण कुमार का निधन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245