अविकल उत्तराखंड
देहरादून। कोषागार, पेंशन व हकदारी में अपर निदेशक विक्रम सिंह जंतवाल को ई-मार्केट प्लेस जेम पोर्टल से सामग्री एवं सेवाओं के क्रय किये जाने के लिए नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है। सचिव सौजन्या ने शुक्रवार को यह आदेश किये।
देखें मूल आदेश
कार्यालय ज्ञाप
वित्त (वे०आ०-सा०नि०) अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या-103/XXVII (7) /2007 32/2007टी0सी0-1 दिनांक 21.07.2022 के अनुक्रम में उत्तराखण्ड के शासकीय विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओं में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, जेम (GeM) पोर्टल से सामग्री एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति किये जाने की प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने एवं निम्नवत् व्यवस्था स्थापित किये जाने हेतु श्री विक्रम सिंह जन्तवाल, अपर निदेशक, कोषागार पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड को एतद्द्वारा नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
(a) To facilitate registration on GeM of maximum number of suppliers & service providers located within the geographical limits of the State of Uttarakhand,
(b) To organize GeM user training to its officers and staff,
(c) To depute technical team well versed with the State Government Treasury/Payment system to interact with the GeM team for integration of the systems,
(d) To ensure immediate issuance of Provisional Receipt Certificate (PRC) upon receipt of goods / services and Consignee’s Receipt-cum-Acceptance Certificate (CRAC) within ten (10) days of issuance of PRC, by the Consignee,
(e) To ensure payment to vendors / service providers within ten (10) days of issue of
necessary order / notification &,
(f) To integrate the State Treasury with GeM, so that a PFMS-like system is established.
Pls clik
जेल में बंद कैदियों की हेपेटाइटिस बी व सी की मुफ्त जांच
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245