ब्लाक प्रमुखों को मिलेगा पेट्रोल डीजल का खर्चा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पन्द्रहवें वित्त आयोग की संस्तुति व पंचायत मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश के बाद ब्लाक प्रमुखों को पेट्रोल डीजल के लिए 100 liter/ 10 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा। प्रमुख संगठन के अध्यक्ष डॉ दर्शन दानू ने मंत्री महाराज का आभार जताया। आयोग से संस्तुत धनराशि का 10 प्रतिशत कँटीजेंसी कार्यों में खर्च किया जा सकेगा। निदेशक बंशीधर तिवारी ने 18 अगस्त को यह आदेश जारी किए।
सेवा में,
समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी उत्तराखण्ड ।
विषय-
ग्रामीण स्थानीय निकायों (RLBs ) हेतु 15वीं वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम मे मूल अनुदान (Untied Grant ) की धनराशि के उपभोग के सम्बन्ध मे ।
महोदय,
कृपया उपरोक्त विषयक निदेशालय के पत्र संख्या- 1465 / पं-2 / लेखा / 505 / 15वाँ वित्त / 2021-22 / देहरादून दिनांक 29 अक्टूबर 2021 एवं पत्र के साथ संलग्न अनुलग्नक एवं ॥ का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे, जिसके द्वारा 15वे वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में ग्रामीण स्थानीय निकायों (RLBs) को मूल अनुदान (untied Fund) एवं संकमित धनराशि के सापेक्ष 10 प्रतिशत कंटिन्जेंसी के उपभोग हेतु परामर्शी दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
इस संबंध में पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार के अर्द्धशासकीय पत्र संख्या- M. 11015/404/2020-FD दिनांक 23.08.2021 (छायाप्रति संलग्न) के अनुलग्नक ॥ द्वारा 15वीं वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में ग्रामीण स्थानीय निकायों (RLBs) को मूल अनुदान (Untied Fund ) के रूप में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष 10 प्रतिशत कन्टीजेंसी के उपभोग हेतु परामर्शी दिशा-निर्देश जारी किये गये है, जिसके बिन्दु संख्या-8 के अनुसार आकस्मिक मामलों में कार्य के निरीक्षण हेतु वाहनों का किराया उक्त मद के सापेक्ष वहन किया जा सकता है।
अतः भारत सरकार का अर्द्धशासकीय पत्र संख्या- M-11015/404/2020-FD दिनांक 23.08.2021 (छायाप्रति संलग्न) मय अनुलग्नक एवं ॥ संनग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित किया जा रहा है कि माननीय प्रमुखगणों के स्थलीय निरीक्षण हेतु प्रयोग वाहन का व्ययभार 100 लीटर प्रतिमाह अथवा रू0 10,000.00 (रू० दस हजार मात्र) प्रतिमाह जो भी कम हो, तक की सीमा तक 15वे वित्त आयोग के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायतों को मूल अनुदान (Untied Grant) में अनुमत तकनीकी और प्रशासनिक व्यय हेतु अनुमन्य धनराशि से करना सुनिशिचत करे। संलग्न उपरोक्तानुसार
भवदीय
31 (बंशीधर तिवारी) निदेशक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245