अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड में कामन सिविल कोड, भर्ती घोटाले की चल रही गर्म हवाओं के बीच एक और बड़े मुद्दे पर महौल ने नयी करवट लेता दिख रहा है। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मदरसों पर अपनी सरकार के भविष्य की रणनीति का खुलासा किया। इस बाबत वे मीडिया के सामने आये और साफ कहा कि प्रदेश के मदरसों की कई शिकायतें सरकार को मिल रही हैं।
देखें ट्वीट
उत्तराखण्ड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं, इन शिकायतों को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। pic.twitter.com/519sKt23ad
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 13, 2022
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मदरसों के कामकाज, गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। इन शिकायतों को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा।
गौरतलब है कि 13 जिलों वाले उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड में 419 मदरसे रजिस्टर्ड हैं। 103 मदरसे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं। जबकि लगभग 500 मदरसे ऐसे हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं।
इन अवैध मदरसों को लेकर खुफिया विभाग ने भी एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। सीएम धामी ने इन्हीं मदरसों के सर्वे की बात कहकर अपनी इरादे जाहिर कर दिये हैं।
इससे पूर्व, ववफ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पिरान कलियर शरीफ दरगाह में देह व्यापार, नशा व मानव तस्करी का आरोप लगाकर हलचल मचा दी।
Pls clik
प्रबंधक बोले, अध्यक्ष जी पिरान कलियर की गंदगी साफ करिये
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245