भाजपा हारी हुई सीटों की असली वजह का पता लगाएगी

राष्ट्रपति उत्त्तराखण्ड के दौरे पर। सीएम धामी की पूर्व सीएम हरीश रावत व साक्षी महाराज से हुई मुलाकात

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.)एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया

23 विस सीटों की समीक्षा 29 मार्च से

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। विधानसभा चुनाव में 70 में से 23 सीटों पर चूक गई भाजपा जल्द ही हार की समीक्षा करने जा रही है। हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीटें जीती। कांग्रेस 19,बसपा 2 व निर्दलीय 2 सीटों पर विजयी रहे।

इन सीटों की समीक्षा 29 मार्च से की जाएगी। 1 अप्रैल को रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय में जमा कर दी जाएगी। पार्टी पदाधिकारी इन सीटों पर हुई हार के कारण तलाशेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने 2017 के बाद 2022 में भी लगातार विजय हासिल कर कांग्रेस को दोहरा झटका दिया।

इस विधानसभा चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी व पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई दिग्गज चुनाव हार गए थे। मतदान के बाद भाजपा के कई उम्मीदवारों ने पार्टी नेताओं पर ही भितरघात के आरोप लगा दिए थे।

विधानसभाओं मे बैठक हेतु जाने वाले पदाधिकारियों की सूची संलग्न है।


पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि जिन विधानसभाओं अपेक्षा अनुरूप नहीं मिले हैं उन विधानसभाओं मे पार्टी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजकर समीधा करने का निर्णय लिया है। पदाधिकारियों को विधानसभा मे जाकर 1 अप्रेल से पूर्व बैठकें कर रिपोर्ट मुख्यालय को देने के लिए कहा गया है। विधानसभा मे जाने वाले पदाधिकारियों को तीन प्रकार की बैठकें कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों मे समीक्षा बैठकें 29मार्च से होगी।

बैठकें सामूहिक बैठक, टोली बैठक तथा चर्चा बैठक मे कार्यकर्ताओ के साथ वार्तालाप किया जाएगा। 1 अप्रैल को समीक्षा बैठक की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में सांसद साक्षी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।

Pls clik

ब्रेकिंग- दून व पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कालेज में जल्द शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *