अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने एम०बी०बी०एस० / बी०डी०एस० इन्टर्नशिप करने वाले छात्रों के “इन्टर्नशिप स्टाइपेन्ड” में वृद्धि के आदेश कर दिए हैं। पूर्व में MBBS इंटर्न ने स्टाइपेंड बढ़ाने के लिए आंदोलन किया था। नये आदेश के तहत इंटर्न को 17 हजार मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का आदेश अमित सिंह नेगी
उत्तराखण्ड राज्य में संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एम०बी०बी०एस० / बी०डी०एस० इन्टर्नशिप करने वाले छात्रों के “इन्टर्नशिप स्टाइपेन्ड” में वृद्धि किये जाने के संबंध में
कृपया उपर्युक्त विषयक मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एम०बी०बी०एस० / बी०डी०एस० इन्टर्नशिप करने वाले छात्रों को इन्टर्नशिप स्टाइपेन्ड के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या-581/XXVIII(5)/2021 11 (सामान्य)/2021 दिनांक 09 अगस्त, 2021 में आंशिक रूप से संशोधन करते हुए तत्काल प्रभाव से इन्टर्नशिप स्टाइपेन्ड की धनराशि ₹15,120/- के स्थान पर ₹17,000/- (रूपये सत्रह हजार मात्र) प्रतिमाह अनुमन्य किये जाने की मा० राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। 2 इस सम्बन्ध में होने वाले व्यय वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुदान संख्या-12 के आयोजनागत पक्ष के लेखाशीर्षक-2210- चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य-05-चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण तथा अनुसंधान- 105 – पाश्चात्य शिक्षा पद्धति के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेजों के
मानक मद संख्या-45-छात्रवृत्ति तथा छात्रवेतन के नामें डाला जायेगा । 3 यह आदेश वित्त विभाग की अशासकीय संख्या-53 (म0) / XXVII(3)/2021 दिनांक 19 अगस्त, 2021 में प्राप्त उनकी सहमति से जारी किये जा रहे हैं।
Pls clik
शैलेश मटियानी पुरुस्कार की आवेदन प्रक्रिया शुरू, संशोधित निर्देश जारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245