अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तताखण्ड में अब सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमण ने इस संबंध में 26 जुलाई को आदेश पारित किये। पूर्व में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से कार्यालयों में 50-50 प्रतिशत उपस्थिति के आदेश किये गये थे।
नये आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रभाव कम होने के दृष्टिगत उक्त शासनादेश एवं उपस्थिति के सम्बन्ध में निर्गत समस्त शासनादेशों को अतिक्रमित करते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों के समस्त समूह के अधिकारियों / कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जायेगी।
इसके साथ ही साथ कोविड महामारी से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था तथाआवश्यक सावधानी बरते जाने हेतु कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष द्वारा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।
पूर्व में शासन द्वारा समय-समय पर प्रदेश के समस्त कार्यालयों में अधिकारियों / कर्मचारियों की उपस्थिति के सम्बन्ध निर्गत शासनादेश संख्या-316/ xxxi (15)G/2020-04 (सा०) / 2021 दिनांक 20 अप्रैल, 2021 एवं 329/ xxxi (15)G/2020-04 (सा० ) / 2021 दिनांक 28 अप्रैल 2021 के द्वारा समूह “क” एवं “ख” के अधिकारीगणों की शत प्रतिशत तथा समूह “ग” एव “घ” की उपस्थिति 50 प्रतिशत के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये थे।
Pls clik
पीएम लोन योजना के नाम पर ठगने वाला ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245