सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक का देहरादून से हल्द्वानी ट्रांसफर

अभिनव कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने चौहान के कार्य उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव को आवंटित किए

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। शासन में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों का पालन करते हुए संयुक्त निदेशक के एस चौहान को हल्द्वानी के मीडिया सेंटर से सम्बद्ध कर दिया है। (देखें मूल आदेश)

विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार की ओर से जारी आदेश

मा० मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में दिनांक 19.07.2022 को सम्पन्न पत्रकार कल्याण कोष तथा उत्तराखण्ड संकटाग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना की बैठक में मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा मीडिया सेन्टर, हल्द्वानी को अधिक प्रभावशाली एवं सक्षम बनाये जाने तथा कुमायूँ मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के ग्रामों तक राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित सम्बंधी योजनाओं एवं विकास कार्यों के सफल प्रचार-प्रसार एवं उन समस्त कार्यों को आम जन मानस तक मीडिया तंत्र के माध्यम से पहुंचाने हेतु सूचना एवं लोक सम्पर्क महानिदेशालय, देहरादून से किसी वरिष्ठ अधिकारी को मीडिया सेन्टर, हल्द्वानी में तत्काल तैनात / सम्बद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

  1. मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये उक्त निर्देश के क्रम में उपरोक्त कार्यों के निष्पादन हेतु श्री के0 एस0 चौहान, संयुक्त निदेशक कार्यालय महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेन्टर, हल्द्वानी से सम्बद्ध किया जाता है।
  2. श्री चौहान उक्त कर्तव्यों का तत्परतापूर्वक निर्वहन करते हुए नियमित रूप से अपनी रिर्पोट शासन को हर माह के अन्तिम कार्य दिवस में प्रस्तुत करेंगे।
  3. उक्त के अतिरिक्त श्री चौहान पूर्व की भांति समय-समय पर मा0 मुख्यमंत्री जी के नई दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में उपस्थित रहते हुए मीडिया से समन्वय स्थापित करते हुए राज्य सरकार के विकास कार्य योजनाओं को राष्ट्रीय मीडिया में प्रचार-प्रसार का कार्य भी सम्पादित करेंगे।
  4. श्री चौहान उक्त कर्तव्यों का तत्परतापूर्वक निर्वहन करते हुए नियमित रूप से अपनी रिर्पोट शासन को हर माह के अन्तिम कार्य दिवस में प्रस्तुत करेंगे।
  5. अतः श्री के०एस० चौहान, संयुक्त निदेशक को कार्यालय महानिदेशक, सूचना में आंवटित कार्यों को श्री मनोज श्रीवास्तव, उप निदेशक को तत्काल प्रभाव से आंवटित किया जाता है।
  6. श्री चौहान को उपरोक्त कार्यों के लिए कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता देय नहीं होगा तथा इनका वेतन पूर्व की भांति ही आहरित होता रहेगा।

(अभिनव कुमार) विशेष प्रमुख सचिव ।

Pls clik

पीएम मोदी के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे – सीएम धामी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *