. तो किस किस विभाग की फ़ाइल अभिनव के जरिये सीएम तक पहुंचेगी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सीनियर आईपीएस एडीजी व सीएम कार्यालय में अपर मुख्य सचिव की भूमिका में आये अभिनव कुमार की टेबल से लगभग डेढ़ दर्जन विभागों की पत्रावलियां गुजरने के वाद ही सीएम के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जाएंगी।

सीएम की सहमति के बाद ही फ़ाइल का निस्तारण ह्योग। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बीते 19 जुलाई को हुए आदेश में आंशिक संशोधन कर नया आदेश जारी किया है।

इस आदेश में कहा गया है कि लगभग डेढ़ दर्जन अहम विभागों की फ़ाइल अपर प्रमुख सचिव के निरीक्षण के बाद ही सीएम के सामने प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें अभिसूचना,आपदा प्रबंधन, सूचना,प्रोटोकॉल, गन्ना, चीनी, पशुपालन जैसे अहम विभाग हैं।

1996 बैच के आईपीएस एडीजी अभिनव कुमार को नये सीएम धामी ने अपर प्रमुख सचिव बनाकर मुख्य जिंम्मेदारी सौंपी है। एडीजी अभिनव की चौथे तल पर हुई ताजपोशी के विशेष मायने भी निकाले गए। मुख्यमन्त्री कार्यालय में अहम जिंम्मेदारी संभाल रहे अभिनव की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है।

Pls clik

पहल- सीमांत उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी पर्यटकों के लिए खुली

ब्रेकिंग- प्रदेश के कई अधिकारियों के तबादले,देखें सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *