आईटीआई काशीपुर में तैनात सहायक भण्डारी पुनीता तोमर की शनिवार रात एम्स ऋषिकेष में उनकी मृत्यु।कुछ दिन पूर्व आईटीआई कार्यदेशक की पत्नी की कोरोना से हो चुकी है मृत्यु ।
उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने शासन से आनलाइन प्रशिक्षण की मांग
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। प्रशिक्षार्थियों और कर्मचारियों के लगातार कोरोना पाजिटिव पाए जाने बावजूद राजकीय आईटीआई संस्थानों को स्थिति सामान्य होने तक बंद न किए जाने पर उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने चिंता जाहिर की।
रविवार को आयोजित संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के उच्च पदस्थ पदाधिकारियों की आॅनलाइन आपात बैठक में ऊधमसिंह नगर की जिला कार्यकारिणी ने अवगत कराया कि आईटीआई काशीपुर में तैनात सहायक भण्डारी पुनीता तोमर कुछ दिनों पूर्व कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। कल रात एम्स ऋषिकेष में उनकी मृत्यु हो गई। कुछ दिनों पूर्व भी आईटीआई में कार्यरत एक कार्यदेशक की पत्नी की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। बैठक में दोनों के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा सरकार से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को बंद कर प्रशिक्षण कार्य को आॅनलाइन शुरू कराने की मांग की गई।
प्रान्तीय महामंत्री पंकज सनवाल ने इस बात पर गहरा रोष प्रकट किया कि जिन संस्थानों में प्रशिक्षार्थी अथवा कार्मिक कोरोना पाजिटिव पाए जा रहे हैं, उन संस्थानों तक को भी प्रधानाचार्यों यह कहकर बंद नहीं कर रहे हैं कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जोशी ने बताया कि 16 अप्रैल को उन्होंने इस संबंध में निदेशक डा0 आर राजेश कुमार से मुलाकात कर आईटीआई संस्थानों को फिलहाल स्थिति सामान्य होने बंद कर आॅनलाइन मोड में प्रशिक्षण चलाने का आग्रह किया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षार्थी संख्या 150 से लेकर 600 तक है। ऐसी स्थिति में किसी भी प्रशिक्षार्थी अथवा कार्मिक के कोरोना संक्रमित पाए जाने की दशा में इसका प्रभाव अत्यधिक हो सकता है। बैठक में कई अन्य शीर्ष पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Pls clik, खास खबर
ब्रेकिंग- उत्तराखंड बोर्ड – हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त, 12वीं की स्थगित
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245