जमरानी बांध परियोजना को पीएम कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया

जल शक्ति मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दी गई स्वीकृति

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। जल शक्ति मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल कर लिया गया। परियोजना के लिए धन आवंटन के लिए जल शक्ति मंत्रालय एक प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजेगा।

मंगलवार,18 अक्टूबर को सचिव जल शक्ति मंत्रालय, नीति आयोग व प्रमुख सचिव सिंचाई उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कॄषि सिंचाई योजना मे शामिल करने की स्वीकृति दी।

इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सम्मिलित करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। PM Agriculture irrigation Yojna

जमरानी बांध परियोजना-एक नजर

 गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य के जनपद नैनीताल में काठगोदाम से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में गोला नदी पर जमरानी बांध (150.6 मीटर ऊंचाई) का निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना से 1. 5 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होगा। इसके अलावा जमरानी बांध परियोजना से हल्द्वानी शहर को वार्षिक 42 एमसीएम पेयजल मिलेगा व 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन भी किया जा सकेगा।

10 जून 2022 को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जमरानी बांध परियोजना को पीएमकेएसवाई को रु2584 करोड की निवेश स्वीकृति प्रदान की गई थी। Jamrani bandh pariyojna

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *