अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। वन विभाग के राजपुर रोड़ स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में राजीव भरतरी, प्रमुख वन संरक्षक (HOFF), की अध्यक्षता में IFS Association की बैठक आहुत की गयी।

बैठक में सर्वप्रथम Association के अध्यक्ष कपिल लाल, अध्यक्ष IFS Association ने वर्तमान कार्यकारणी के भंग करने की घोषणा की। इसके बाद सर्वसहमति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया ।
बैठक के दौरान विनीत पांगती अ.प्र.व.सं. रंजन कुमार मिश्र अ.प्र.व.सं. बी.के. गांगटे अ.प्र.व.सं. श्रीमती नीना ग्रेवाल अ.प्र.व.सं. सरगम सिंह रसायली अ.प्र.व.सं, मनोज चन्द्रन मु.व.सं., नरेश कुमार मु.व.स. रमेश चन्द्रा मु.व.सं., पी.के. पात्रो मु.व.सं.. अखिलेश तिवारी, व.सं., धर्म सिंह मीणा उ.व.सं. व राजीव धीमान उ.व.सं. तथा राज्य में तैनात अन्य भारतीय वन सेवा के अधिकारी वेबीनार के माध्यम से उपस्थित रहे।
Pls clik
नवोदय विद्यालय में प्राचार्य /उप प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों इंटरव्यू जल्द, देखें पात्र उम्मीदवारों की सूची


