अब किया सम्मान पेंशन
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शासन ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के प्रथम पीढ़ी के सभी जीवित विधिक उत्तराधिकारियों को दी जाने वाली कुटुम्ब पेंशन योजना का नाम बदल “सम्मान पेंशन” कर दिया।

अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन का आदेश
उत्तराखण्ड प्रदेश में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के प्रथम पीढ़ी के सभी जीवित विधिक उत्तराधिकारियों हेतु कुटुम्ब पेंशन योजना लागू की गयी है। 2 अतः सम्यक् विचारोपरान्त उक्त सन्दर्भित शासनादेश के माध्यम से लागू “कुटुम्ब पेंशन” का नाम “सम्मान पेंशन” किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
उक्त के अतिरिक्त उपरोक्त शासनादेश में विहित प्राविधान एवं अन्य शर्ते यथावत रहेंगे।
Pls clik
राजनीति – कर्नल कोठियाल के नाम के ऐलान के बाद रुके रुके से कदम


