देश के नये सीडीएस ले. जनरल अनिल चौहान को सीएम धामी ने दी बधाई

नये सीडीएस पौड़ी गढ़वाल जिले के मूल निवासी हैं.मूल गांव रामपुर,,ग्राम सभा गवाना, खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल

18 मई 1961 को जन्मे ले. जनरल अनिल चौहान की शादी अनुपमा से हुई

अविकल उत्तराखंड

नई दिल्ली/ देहरादून। ले.जनरल अनिल चौहान देश के नये चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बनाये गए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख पद से रिटायर हुए थे.चौहान मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहनेे वाले हैं।

देश के पहले सीडीएस, जनरल विपिन रावत की हेलीकॉप्‍टर हादसे में हुए मौत के करीब 9 माह बाद लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान की इस पद पर नियुक्ति की गई .

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (से.नि.) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सपूत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने पर प्रत्येक उत्तराखण्डवासी गौरव का अनुभव कर रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।”

रक्षा मंत्रालय की सूचना के मुताबिक अन‍िल चौहान सरकार के सैन्‍य मामलों के व‍िभाग के सचिव के तौर पर भी काम करेंगे। वर्तमान में चौहान एनएससीएस के सैन्य सलाहकार के रूप में सेवा दे रहे थे। पिछले साल मई में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से वह इस भूमिका में थे। जब बालाकोट में हमला हुआ था तब वह डीजीएमओ थे। ऑपरेशन सनराइज उन्‍हें के दिमाग की उपज थी।

चौहान केन्द्रीय विद्यालय कोलकाता, कोलकाता के पूर्व छात्र हैं ; राष्ट्रीय रक्षा अकादमी , खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून । 

चौहान को 1981 में 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था ।  उन्होंने अपने करियर के दौरान कई कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियां की हैं और उन्हें जम्मू और कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों का अनुभव है। वह अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के रूप में भी सर्वर थे। 

अपने करियर के दौरान, उन्हें उनकी सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक (2020), उत्तम युद्ध सेवा पदक (2018), अति विशिष्ट सेवा पदक , सेना पदक , विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। 

जुलाई 2019 में, उन्हें मनोज मुकुंद नरवने को जीओसी-इन-सी, पूर्वी कमान के रूप में नियुक्त किया गया , जब बाद में 31 अगस्त को थल सेनाध्यक्ष (VCOAS) बन गए। (साभार एजेंसी व विकिपीडिया)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *