बरसात में सड़कें टूटी लेकिन तबादले भी होने ही हैं ,देखें सूची
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। लोकनिर्माण विभाग में लगभग चार दर्जन से कनिष्ठ / अपर सहायक अभियन्ता (सिविल) के ट्रांसफर किये गए हैं। बरसात में सड़कें टूटी होने की वजह से इन अभियंताओं के ट्रांसफर से सिविल कार्यों पर विपरीत असर पड़ने की उम्मीद हस। इस समय प्रदेश में कई सड़क टूट गयी हैं और मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। विभागाध्यक्ष अयाज अहमद की ओर से यह आदेश किये गए। इंजीनियरों को एक सप्ताह के अंदर कार्यमुक्त होने व 10 दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।
आदेश की मूल भाषा
कार्यालय ज्ञापः
दिनांक 08/07/22
स्थानान्तरण अधिनियम-2017 में निहित प्राविधानों, स्थानान्तरण सत्र-2022-23 हेतु शासनादेश संख्या 124 / XXX -2-22-30(13)2017 दिनांक 08.04.2022 द्वारा जारी निर्देशों तथा शासनादेश संख्या 1/46628 / 2022 दिनांक 30.06.2022 द्वारा स्थानान्तरण हेतु निर्धारित अधिकतम सीमा के अन्तर्गत निम्नलिखित कनिष्ठ / अपर सहायक अभियन्ता (सिविल) को कार्यहित में स्थानान्तरित करते हुए उनके नाम के कॉलम सं0-04 में उल्लिखित स्थान पर तैनात किये जाने के आदेश एतद्द्वारा पारित किये जाते है। सम्मुख अंकित
सम्बन्धित अभियन्ता को निर्दिष्ट किया जाता है कि वह आदेश जारी किये जाने की तिथि से एक सप्ताह के “अन्तर्गत प्रतिस्थानी की प्रतिक्षा किये बिना कार्यमुक्त होना सुनिश्चित करेंगे तथा स्थानान्तरण आदेश निर्गत होने के 10 दिन के अन्तर्गत नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण किया जाना अनिवार्य होगा।
- संबंधित नियंत्रक अधिकारी, स्थानान्तरित अभियन्ता को तत्काल कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें। 3. संबंधित वरिष्ठ कोषाधिकारी / कोषाधिकारी को कार्यालय आदेश की प्रति इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि सम्बन्धित अभियन्ता द्वारा नवीन तैनाती के स्थान पर यथासमय योगदान न करने पर उनका वेतन आहरण पूर्व की तैनाती के स्थान से रोक दिया जाय।
- स्थानान्तरित किये गये अभियन्ता के द्वारा नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण न करने पर उनके विरूद्ध स्थानान्तरण अधिनियम 2017 की धारा 24 के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सचनार्थ एवं आवराव
( अयाज अहमद ),प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष
Pls clik
इस विभाग में कई कर्मियों का तबादला आदेश जारी,देखें विस्तृत सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245