उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं के लिए शासन ने एसओपी जारी की
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा एवं प्रदेश में प्रस्तावित अन्य परीक्षाओं के लिए शासन ने एसओपी जारी कर दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 16 अप्रैल को यह आदेश जारी किए। किसी अन्य राज्य से परीक्षा देने उत्तराखंड आने वाले परीक्षार्थी को बार्डर चेक पोस्ट पर आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिर्वाय नहीं होगा।
परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों/अभिभावकों को बार्डर चेक पोस्ट से उत्तराखंड आने अनुमति प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा जो परीक्षार्थी कन्टेनमेंट जोन/माइक्रो कन्टेनमेंट जोन से आएंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र तक परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाने के बाद कन्टेनमेंट जोन/माइक्रो कन्टेनमेंट जोन से बाहर जाकर परीक्षा देकर वापस कन्टेनमेंट जोन/माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में आने की अनुमति प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा उन परीक्षार्थियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट/रेपिड एंटिजन टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी।
खास खबर, pls clik
कई सब इंस्पेक्टर का तबादला,देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245