अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शासन ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली श्रीनगर मेडिकल कालेज में 364 पदों के सृजन के आदेश किये हैं।
अपर सचिव, अरूणेन्द्र सिंह चौहान की ओर से महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजे पत्र का मूल सार-
विषय :- राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली द्वारा मानकों में संशोधन के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर गढ़वाल में 150 एम०बी०बी०एस० तथा पी०जी० पाठ्यक्रम के साथ चिकित्सालय की आवश्यकता के दृष्टिगत संकाय सदस्यों के पदों के सृजन के संबंध में ।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, श्रीनगर गढ़वाल में एन०एम०सी० के मानकानुसार 150 एम०बी०बी०एस० सीटों के संचालन तथा पी०जी० पाठ्यक्रम के साथ टीचिंग चिकित्सालय के संचालन हेतु 30 प्रतिशत अतिरिक्त संकाय सदस्यों के पद सृजन की आवश्यकता होने के दृष्टिगत निम्न विवरणानुसार कुल 122 अतिरिक्त पदों का सृजन 28 फरवरी 2022 तक, बशर्ते की उक्त पद इससे पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त न कर दिये जाय, सृजित किये जाने की मा० राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
मेडिकल कॉलेज हेतु सृजित पदों पर तैनातियाँ वर्षवार एन०एम०सी० के मानकानुसार एवं आवश्यकतानुसार शासन की अनुमति से की जायेंगी।
उक्त पदों पर नियुक्ति संगत सेवा नियमावली एवं आरक्षण से संबंधित समय समय पर निर्गत विभिन्न शासनादेशों के अनुसार की जायेगी।
इस संबंध में होने वाला व्यय चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक के संख्या – 12 के लेखाशीर्षक- 2210-चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य-आयोजनागत-05- चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण तथा अनुसंधान-105-पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति-04- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज-01-राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर की स्थापना के संगत मद के नामे डाला जायेगा ।
Pls clik
ब्रेकिंग – उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर को मिला केंद्रीय गृह मंत्री पदक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245