सीएम ने पूजा अर्चना कर दिव्यांगजनों,जवानों व बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रदेश के मंत्रिगणों, सांसदों, विधायकों, विभिन्न दायित्वधारियों, जनप्रतिनिधियोंने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। सुबह से ही सीएम धामी को बधाई देने का तांता लगा रहा। HBD CM Pushkar Singh Dhami
शुक्रवार की सुबह राष्ट्रपति मुर्मू ने फोन पर सीएम धामी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने सीएम धामी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आप उत्तराखंड में बेहतर बदलाव व लोगों को मजबूत करने की दिशा में फ्रंट फुट पर प्रयास कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि आपके आशीर्वचनों ने मुझ में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। PM MODI
सोशल मीडिया में भी सीएम धामी का बर्थडे जबर्दस्त ढंग से टॉप ट्रेंड करता रहा। ट्वीटर में उनके जन्मदिन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। सीएम ने दिव्यांग जनों, जवानों और बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया । सीएम के जन्मदिन पर बद्री-केदार में विशेष पूजा अर्चना की गई। twitter
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर आज श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम में उनके नाम से विशेष पूजाएं संपन्न हुई। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर भी दोनों धामों में विशेष पूजाएं की जाएंगी। Chardham
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में मुख्यमंत्री धामी की ओर से विशेष पूजाएं सम्पादित कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की गयी। इसके साथ ही श्री केदारनाथ धाम में धामी के जन्म दिवस के अवसर पर रूद्राभिषेक कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गयी। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर भी दोनों धामों में विशेष पूजा के प्रबंध किये जा रहे हैं।