अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अर्थ एवं संख्या विभाग में अपर अर्थ एवं संख्याधिकारियों के प्रमोशन को हरी झंडी दी गयी। अर्थ एवं संख्या विभाग में कार्यरत चार अपर अर्थ एवं संख्याधिकारियों को लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड की संस्तुति के आधार पर उनके नियमित चयनोपरान्त अर्थ एवं संख्याधिकारी के पद पर 56100-177500 (लेवल-10) में अस्थाई रूप से प्रमोशन किया गया। दो साल प्रोबेशन पीरियड पर रहेंगे।
1 श्री शेर सिंह नेगी
2 श्री अतुल आनन्द
3 श्री गोपाल गुप्ता
4 श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव

Pls clik
ब्रेकिंग- हरेला पर्व की फोटो भेजना मत भूलना, देखिये ताजा आदेश

