अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। हाईकोर्ट में दायर याचिका मनीष चौहान व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित निर्णय के बाद लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान (Psychology), दर्शनशास्त्र (Philosophy) तथा मानव विज्ञान (Anthropology) विषयों के लिए अर्ह अभ्यर्थियों के इंटरव्यू निरस्त कर दिए हैं। यह इंटरव्यू 17 अगस्त को होने थे।
मूल आदेश
विज्ञप्ति
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 विज्ञापन दिनांक 04 दिसम्बर, 2021 के क्रम में विज्ञप्ति संख्या: 147/01/ डी०आर० (डिग्री) / सेवा-2 / 2021-22, दिनांक 26 जुलाई 2022 द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान (Psychology), दर्शनशास्त्र (Philosophy) तथा मानव विज्ञान (Anthropology) विषयों के लिए अर्ह अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार तिथि 17 अगस्त, 2022 निर्धारित की गयी थी। उक्त विज्ञापन के सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका सं0 49 / 2022 (SB) मनीष चौहान व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित निर्णय दिनांक 27 जुलाई, 2022 के आलोक में उपरोक्त विषयों हेतु साक्षात्कार के आयोजन को निरस्त किया जाता है।
Sd/ ( कर्मेन्द्र सिंह ) सचिव
पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर
Pls clik
जल्द ही प्रदेश को मिलेंगे 449 लेक्चरर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245