कहा, सीएम ने बिना जांच के किया निलंबन
अविकल उत्त्तराखण्ड
दुगड्डा-रथुवाढाब मोटरमार्ग में घटिया डामरीकरण के मुद्दे पर निलंबित किये गए एई व जेई के मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय अभियंत्रण सेवा संघ ने विरोध जताया गया। संघ ने कहा कि बिना जांच के निलंबन की कार्रवाई की गई।
वक्ताओं ने दुगड्डा प्रांतीय खंड में तैनात एई और जेई के खिलाफ 17 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से की गई कार्रवाई को एकतरफा बताया । इस मामले की बिना जांच किए कार्रवाई न करने की बात कही गई। सभी सदस्यों ने इस मौके पर उत्तराखंड शासन से मांग की कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर सीधे कार्रवाई न की जाए। पहले ऐसे वीडियो की सत्यता के बाद ही संबंधित कर्मचारी या अधिकारी पर कार्रवाई हो। इसे लेकर लोनिवि के अभियंताओं ने रोष जताया।
बैठक में प्रांतीय अभियंत्रण सेवा संघ के अध्यक्ष प्रवीन बहुखंडी, महासचिव बलराम मिश्रा, कोषाध्यक्ष नवनीत पांडेय, निर्भय सिंह, आकांक्षा बहुगुणा, प्रेरणा रतूड़ी, आकृति गुप्ता,निक्की बाला आदि मौजूद थे।
यह बैठक गढ़वाल मंडल के मुख्यालय पौड़ी में आयोजित की गई।
गौरतलब है कि घटिया डामरीकरण का वीडियो वायरल होने के बाद दो इंजीनियरों के निलंबन के बाद सीएम तीरथ रावत ने प्रदेश भर में हुए डामरीकरण की जांच के भी आदेश दिए।
क्या थी निलंबन की वजह, पूरी खबर देखिये, वीडियो समेत, plss clik
ब्रेकिंग- दुगड्डा-रथुवाढाब सड़क निर्माण घपला-सीएम ने एई व जेई सस्पेंड किये
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245