अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड शासन, आयुष एवं आयुष शिक्षा अनुभाग के अधिसूचना संख्या- 3444 / XL- 1 / 2021-85 / 2021 दिनांक 30 दिसम्बर 2021 द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक सेवा नियमावली, 2021″ में निहित प्राविधानों के अनुसार राज्य के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक के (वेतन मैटिक्स लेबल-4 वेतनमान रू0 25500-81100) रिक्त 13 पदों पर नियमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र निम्न निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किये जाते हैं।
*पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
(2) आरक्षण- उत्तराखण्ड शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के अनुसार आरक्षण
अनुमन्य किया जायेगा। (3) अर्हतायें –
(अनिवार्य अर्हतायें)
(क) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा परिषद / उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद से इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
(ख) भारतीय चिकित्सा परिषद् उत्तराखण्ड द्वारा मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक का एक वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त किया गया हो एवं भारतीय चिकित्सा परिषद्, उत्तराखण्ड में पंजीकृत हो। (अधिमानी अर्हताए)
(i) प्रादेशिक सेवा में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या (ii) नेशनल कैडिट कोर का “बी” अथवा “सी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या
(iii) अनिवार्य / वांछनीय अर्हता उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत तथा लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ‘ग’ के पदों की भर्ती के लिए अनिवार्य / वांछनीय अर्हता नियमावली 2010 समय-समय पर यथासंशोधित के अनुसार होगी।
(4) अभ्यर्थी का उत्तराखण्ड राज्य में किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी आवेदन करने की तिथि को सरकारी / अर्द्धसरकारी सेवा में हो उन्हें विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
Pls clik
भाजपा के ये नेता तैयार करेंगे दावेदारों का पैनल, देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245