शासन ने फिर मांगा विभागों से रिक्त पदों का लेखा जोखा, लुकाछिपी जारी
बीते काफी समय से कई बार मांगा गयया रिक्त पदों का ब्यौरा
विभागों से पदोन्नति, सीधी भर्ती और बैकलाॅग के रिक्त पदों का ब्योरा तलब
भाजपा सरकार 20 हजार रिक्त पदों को भरेगी। समय बचा मात्र 5 महीने। फिर चुनावी आचार संहिता
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।शासन बार बार कह रहा है और विभाग रिक्त पदों की सूचना ही नही दे रहे हैं। यह लुकाछिपी लंबे समय से चल रही है। चूंकि चुनैव करीब है और प्रदेश सरकार के नए सीएम धामी ने पहली कैबिनेट में ही 20 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है। लेकिन रिक्त पदों का पूरा ब्यौरा अभी एक टेबल पर आ ही नही पाया है।
एक बार फिर नये सीएम के निर्देश पर निर्देश पर समस्त अपर मुख्य सचिव व
समस्त प्रमुख सचिव / सचिव / सचिव (प्रभारी) को भेजे पत्र में पदोन्नति एवं सीधी भर्ती व बैकलॉग के पदों का विवरण मांगा गया है।
पत्र में कहा गया है कि उलट सूचना शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी के संज्ञानार्थ प्रस्तुत की जानी है। अतः सूचना उपलब्ध करने हेतु वरीयता दी जाए।
भूपाल सिंह मनराल) सचिव (प्रभारी) की ओर से सोमवार को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि
राज्य सरकार के अधीन समस्त विभागों के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के पदोन्नति एवं सीधी भर्ती के रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने तथा इसके अतिरिक्त उपरोक्त सन्दर्भित पत्र दिनांक 06.07.21 द्वारा आपके नियंत्रणाधीन विभागों में बैकलॉग के पदों की वर्तमान स्थिति की सूचना एवं बैकलॉग के पदों पर भर्ती हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की सूचना भी उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी, किन्तु कतिपय विभागों को छोड़कर अद्यतन सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
पत्र में कहा गया है कि अपने नियंत्रणाधीन विभागों की वांछित सूचना प्राप्त कर शासन स्तर पर संकलित सूचना आज ही अनिवार्य रूप से कार्मिक विभाग को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
Pls clik
ब्रेकिंग- फार्म हाउस में मुठभेड़, पंजाब के 3 खूंखार गैंगेस्टर अरेस्ट, हथियार बरामद
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245