अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निगम कर्मचारी नेताओं को दिया आश्वसन
पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे रोडवेज कर्मचारी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। चार महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान रोडवेज कर्मचारियों को अब किस्तों में चारों महीने का वेतन मिल जाएगा। सात दिन के अंदर रोडवेज कर्मचारियों को एक माह का वेतन दे दिया जाएगा। जबकि दूसरे माह का वेतन 15 दिन के अंदर मिल जाएगा।
गुरुवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की वार्ता में यह फैसला लिया गया। कर्मचारियों नेताओं ने बताया कि जून से अब तक वेतन नहीं मिलने के कारण रोडवेज कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
लिए गए फैसले के तहत रोडवेज कर्मचारियों को एक माह का वेतन एक सप्ताह के अंदर तथा एक माह का वेतन 15 दिन के अंदर मिल जाएगा।
इस दौरान निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुसाईं ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया 60 करोड़ का मामला भी उठाया। वार्ता में परिवहन निगम की आय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
वार्ता में वित्त सचिव अमित नेगी, परिवहन सचिव शैलेश बगोली एवं आपदा सचिव राधिका झा, प्रबंध निदेशक रणबीर सिंह चौहान, सचिव मुख्यमंत्री प्रदीप रावत, अपर सचिव वित्त अरुणेंद्र चौहान मौजूद थे। बैठक में निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश सचिव बीएस रावत, दिनेश पंत व प्रेम सिंह रावत मौजूद थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245