रोल बैक-सलाहकार पीयूष अग्रवाल की नियुक्ति 24 घण्टे में कैंसिल

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल को सीएम का सलाहकार बनाये जाने का आदेश 24 घण्टे के अंदर पलट दिया गया। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने बुधवार की शाम को इस नियुक्ति आदेश को रद्द कर दिया।

गौरतलब है कि पीयूष अग्रवाल को कुछ साल पहले उपनल के जरिये जे ई की नौकरी दी गयी थी। उस समय काफी बवाल होने के बाद नियुक्ति आदेश रद्द करना पड़ा था।

इस बार पीयूष अग्रवाल को सलाहकार बनाये जाने का पार्टी के अंदर विरोध की खबर भी आबे लगी थी। इसी को देखते हुए बुधवार सुबह से ही आदेश रद्द करने की चर्चाएं आम हो रही थी। बहरहाल, इस मामले से एक बार फिर राजनीतिक स्तरों पर लिए जा रहे फैसलों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

इससे पहले भी सीएम कार्यालय में कई गई कुछ नियुक्ति रद्द होने पर भी फैसले पर उंगलियां उठी थी।

हाल ही में PWD अभियंताओं के भी ट्रांसफर कैंसिल करने पड़े थे।

प्रभारी सचिव विनोद सुमन का आदेश

पीयूष अग्रवाल को मा० मुख्यमंत्री के सलाहकार के एक अस्थायी निःसंवर्गीय पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी थी। एतद्द्वारा उक्त नियुक्ति आदेश को तकनीकी कारणों से तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।

Pls clik-पीयूष अग्रवाल बने सलाहकार

उत्त्तराखण्ड में कुछ और सलाहकार, PRO, कोऑर्डिनेटर को मिली कुर्सी

दिलेरी…हौसलों व मजबूत इरादों को जब ऊपर वाले ने भी सलाम ठोका, होश उड़ा देने वाला वीडियो

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *