अविकल उत्त्तराखण्ड
(एल० फैनई) प्रमुख सचिव का मूल आदेश
सैनिक कल्याण अनुभाग उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय जाप संख्या-434 / XVII C-1/2021-00(64)/ 2000 दिनांक 1600-2022 के द्वारा उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिए (उपनल) में प्रवन्ध निर्देशक के संविदा आधारित अस्थाई पद पर कार्यरत ब्रिगेडियर (०नि०) पी०पी० एस० पाहवा की संविदा अवधि दिनांक 25.01. 2022 से नये प्रवन्ध निर्देशक का होने तक अथवा दिनांक 24.01-2023 (एक वर्ष तक के लिए जो भी पहले हो संविदा सेवा अवधि / कार्यकाल विस्तार किया गया था को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
उपरोक्त के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त कार्यालय जाप संख्या- 1935 (1)/XVII C-1/2021-09(64)/2008 दिनांक 29.12.2021 को यथावत करते हुए लिए गये निर्णयानुसार ● ब्रिगेडियर (से०नि०) पी०पी० एस० पाहवा की संविदा अवधि दिनांक 25.01.2022 में नये प्रबन्ध निर्देशक का चयन होने तक अथवा आगामी 03 माह तक के लिए (अर्थात 25.04.2022) जो भी पहले हो संविदा सेवा विस्तार किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
उक्त अवधि के पश्चात संविदा सेवायें स्वत ही समाप्त समझी जायेगी।

Pls clik
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245