देखें स्पीकर व इंडियन आइडल पवनदीप की बातचीत का वीडियो
पुण्य तिथि पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन
इंडियन आइडल बने पवनदीप राजन को स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने फोन पर बधाई दी। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान पवनदीप को उत्त्तराखण्ड आने का न्योता भी दिया। फोन पर हुई बातचीत में स्पीकर ने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के लिए उत्त्तराखण्ड का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वे पवनदीप का विधानसभा की ओर से सम्मान करना चाहते है। पवनदीप ने स्पीकर का आभार जताया। साथ ही यह भी कहा कि वे 4 अगस्त तक बिजी हैं। समय मिलते ही जरूर उत्त्तराखण्ड आएंगे।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड विधानसभा के 23 अगस्त से शुरू होने वाले सत्र की तैयारियों का प्रभारी सचिव ने निरीक्षण किया। सोमवार को प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने विधानभवन मंडप की व्यवस्था को परखा। कोविड के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सेनेटाइजर स्टैंड चालू करने के निर्देश दिए।
देखें वीडियो
निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मियों को विधानभवन मंडप , दर्शक व प्रेस दीर्घा में कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्था में आवश्यक सुधार के लिए कहा।विधानभवन मंड़प के अतिरिक्त सभा कक्ष व आपातकालीन द्वार के निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को निरीक्षण रिपोर्ट सौंपी।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधान सभा भवन में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी ने जीवन पर्यन्त राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। अटल जी के व्यक्तित्व का आकर्षण ऐसा था कि उनके चिरविरोधी, जिनका उनसे वैचारिक मतभेद था, वे भी उनका हृदय से सम्मान करते थे। अग्रवाल ने कहा कि ओजस्वी वक्ता होने के कारण विरोधी भी उनकी बात गम्भीरता से सुनते थे।उन्होंने कहा कि भले ही आज अटल जी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने विचारों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे।
इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, अनु सचिव हेम पंत, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, मुकेश हटवाल, परवीन जोशी, राजीव बहुगुणा, रवि बिष्ट, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।
Pls clik
उत्त्तराखण्ड में प्रवेश की शर्तें यथावत,24 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245