राज्य सम्पत्ति अधिकारी प्रताप शाह ने किया निरीक्षण
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखंड निवास का शुक्रवार को अपर सचिव व राज्य संपत्ति अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया। शाह ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने तय समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए। लगभग 90 करोड़ की लागत से बन रहे नये उत्त्तराखण्ड निवास के 2022 में पूरा होने की उम्मीद है।
इसके अलावा अपर सचिव शाह ने उत्तराखंड सदन की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य व्यवस्था अधिकारी रंजन मिश्रा, महेंद्र सिंह विशेन संयुक्त आयुक्त खाद्य, अरविंद सैनी सहायक अभियंता पेयजल भी मौजूद थे।
राज्य सम्पत्ति अधिकारी प्रताप शाह ने अरविंद सैनी को उत्तराखंड निवास प्रोजेक्ट को समय पर पूर्ण किए जाने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए।
Pls clik
उत्त्तराखण्ड के मोतीपुर में हुड़के की थाप पर धान की रोपाई, देखें वीडियो
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245