अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों से मांगा 15 दिन का समय, कहा-साथ बैठकर करेंगे उनकी मांगों का निस्तारण
देहरादून। उत्त्तराखण्ड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाई देते हुए मांगों के निराकरण का अनुरोध किया।
बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम तीरथ से मुलाकात में प्रतिनितिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तेजी से प्रदेश के आम नागरिकों के हित में निर्णय ले रहे हैं, उससे प्रदेश के कर्मचारियों में भी वर्षों से लम्बित उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण होने की उम्मीद जगी है।
परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पाण्डे ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश के कार्मिकों की एसीपी की व्यवस्था को परिषद की मांगानुसार पदोन्नति वेतनमान 10, 16 एवं 16 वर्ष की सेवा उपरान्त अनुमन्य करने, पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ देने, महिला कार्मिकों को 50 वर्ष की सीमा के उपरान्त दुर्गम क्षेत्र में स्थानान्तरण से मुक्ति देने, उपनल कर्मियों के नियमितीकरण हेतु नियमावली बनाने, राज्य कर्मियों को गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत ओपीडी के साथ-ंसाथ अन्य समस्त चिकित्सा की उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान करने, सेवानिवृत्त कार्मिकों से कटौती कम करने इत्यादि समस्याओं के समाधान के लिए बैठक का आयोजन करने का अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने 15 दिन बाद बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमण्डल में ठा0 प्रहलाद सिंह, अरूण पाण्डे, शक्तिप्रसाद
भट्ट, चैधरी ओमवीर सिंह, गुड्डी मटुडा, चित्रा राणा आदि कर्मचारी नेता
उपस्थित थे।
भाजपा विधायज sex scandal, plss clik
एमएलए डीएनए टेस्ट- हाईकोर्ट में सुनवाई का इंतजार, गुजारे भत्ते पर 15 अप्रैल को बहस
त्रिवेंद्र राज का एक और फैसला पलटा- उपनलकर्मियों की सेवा समाप्ति आदेश रद
नये जिला विकास प्राधिकरणों में नक्शा पास कराने की जरूरत नहीं, देखें आदेश
राज्यपाल कोश्यारी ने सीएम तीरथ को दिए सुझाव, देखें सम्पूर्ण पत्र
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245