अविकल उत्तराखण्ड
नैनीताल। अंजलि बेंजवाल बहुगुणा का चयन उच्च न्यायिक सेवा उत्तराखंड के लिए हुआ है। अंजलि ने यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल की है। अंजली नैनीताल हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं।
अंजलि की पढ़ाई भी दिल्ली में ही हुई। उनका मूल गांव रुद्रप्रयाग जिले का प्रसिद्ध बेंजी गांव है।
अंजलि के पिता कात्यायनी प्रसाद बेंजवाल दिल्ली विश्वविद्यालय में ज्वाइंट रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत हुए हैं।
अंजलि की यह सफलता इस मायने में भी काबिले तारीफ है कि उसने इस परीक्षा की तैयारी एक लक्ष्य को लेकर की और सफलता पाई। साक्षात्कार के समय वह अपनी एक माह की बच्ची के साथ नैनीताल की ठंड में साक्षात्कार के लिए गई।
अंजलि के पति अतुल बहुगुणा उत्तराखंड हाईकोर्ट में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के अधिवक्ता हैं।


