आदेश की मूल भाषा
देहरादून। राजस्व विभाग के अन्तर्गत कार्यालय ज्ञाप संख्या 1551, दिनांक 07.11.2015 को अतिक्रमित करते हुए डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकार्ड मॉडनाईजेशन प्रोग्राम (DILRMP) के अन्तर्गत शासनादेश एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के आधार पर प्रदेश स्तर पर योजना के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी अनुश्रवण हेतु शासी निकाय, कार्यकारी समिति एवं पी०एम०यू० को पुनर्गठित तथा जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति का गठन निम्नानुसार किये जाने की मा० राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है:
(अ) शासी निकाय
1. मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन- अध्यक्ष
2. सचिव, राजस्व, उत्तराखण्ड शासन- उपाध्यक्ष
3. आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड सदस्य सचिव 4. सचिव, वित्त, उत्तराखण्ड शासन अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी (अपर सचिव से
अन्यून ) – सदस्य 5. सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड शासन अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी (अपर सचिव से अन्यून)- सदस्य
6. आयुक्त, गढ़वाल / कुमांऊ मण्डल सदस्य
7. निदेशक यू सैक-सदस्य
8. राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी सदस्य
9. परियोजना से सम्बन्धित जिलाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य
(ब) कार्यकारी समिति
1. सचिव, राजस्व अध्यक्ष
2. आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी / उपाध्यक्ष
3. उप राजस्व आयुक्त (भूoव्य०), राजस्व परिषद / परियोजना निदेशक-सदस्य सचिव
4. महानिरीक्षक निबन्धन-सदस्य
5. वित्त नियंत्रक / मुख्य वित्त अधिकारी राजस्व परिषद सदस्य 6. वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एन०आई०सी०- सदस्य
/ संयोजक
7. वैज्ञानिक श्रेणी-सी व प्रभारी लैण्ड यूज (यू०सैक)- सदस्य 8. योजना हेतु चयनित जनपदों के जिलाधिकारी / परियोजना के जनपद स्तरीय नोडल
अधिकारी- विशेष आमंत्रित सदस्य
(स) पी०एम०यू० (Project Management Unit) का गठन
1. आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड- मुख्य कार्यकारी अधिकारी
2. उप राजस्व आयुक्त (भू०व्यo), राजस्व परिषद- परियोजना 3. GIS एवं Remote Sensing से सम्बन्धित दो विशेषज्ञ- आउटसोर्स के माध्यम से
निदेशक
.4. 02 कम्प्यूटर प्रोग्रामर- आउटसोर्स के माध्यम से 5. 01 प्रोग्रामर कम लेखाकार Tally विशेषज्ञता के साथ- आउटसोर्स के माध्यम से
6. 01 डाटा इन्ट्री ऑपरेटर- आउटसोर्स के माध्यम से 7. 02 मल्टी टास्क वर्कर- आउटसोर्स के माध्यम से
(द) जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति
1. जिलाधिकारी – अध्यक्ष
2. अपर जिलाधिकारी- नोडल अधिकारी –
3. प्रभारी अधिकारी भूलेख – सदस्य सचिव / संयोजक
4. उप जिलाधिकारी- सदस्य
5. तहसीलदार- सदस्य
6. सहायक भूलेख अधिकारी सदस्य
उक्त समिति नियमानुसार पी०आई०यू० हेतु आवश्यक विशेषज्ञों ए की नियुक्ति एवं कार्यालयों को सुसज्जित कर सुदृढ़ कार्य संस्कृति विकसित करेगी।
Pls clik
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में खिलाड़ियों का चयन, देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245