वाप्कोस,एनपीसीसी, ब्रिडकुल, उत्तर प्रदेश सेतु निगम,ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड
450 करोड़ की लागत से बनेंगे 151 पुल
सचिव एस ए मुरुगेशन का आदेश
भारत सरकार द्वारा पी०एम०जी०एस०वाई० के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के स्वीकृत कुल 151 मिसिंग सेतुओं के निर्माण कार्य राज्य में नामित कार्यदायी संस्थाओं को आवंटित किये जाने के संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त पी०एम०जी०एस०वाई0 के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत / अनुमोदित 151 मिसिंग सेतुओं के निर्माण कार्य निम्न तालिकानुसार जनपदवार उनके नाम के सम्मुख अंकित कार्यदायी संस्थाओं को आवंटित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उपर्युक्त तालिकानुसार कार्य आवंटित किये जाने के संबंध में भारत सरकार द्वारा प्रतिपादित शर्तो / प्रतिबन्धों / मार्गदशी सिद्धान्तों के आधार पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) करते हुये, कृत कार्यवाही से शासन को अवगत कराया जायेगा।

उपर्युक्तानुसार आवंटित कार्यों हेतु कार्यदायी संस्थाओं को नियोजन विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर Centage प्रभार देय होगा।
उक्तानुसार नामित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा शासकीय विभाग के विविध निर्माण कार्यों के सम्पादन के संबंध में नियोजन विभाग, वित्त विभाग तथा लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा समय-समय पर जारी शासनादेशों/नियमों व निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
Pls clik
कोई आरोप नहीं लगा प्रदेश सरकार पर,फिर आएगी भाजपा-प्रह्लाद जोशी


