शासन के तबादला प्रस्ताव में मंत्री जी ने अपनी कलम से संशोधन कर बदल दी RTO की कुर्सी , देखें आदेश
और मंत्री जी ने अपनी कलम से चहेते RTO सुनील शर्मा को सौंप दी मनमाफिक मलाईदार कुर्सी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। तबादला कमेटी की सिफारिश को अपनी कलम से ‘संशोधित’ करते हुए सबसे सुगम देहरादून में पहले से ही तैनात RTO प्रवर्तन (E) के पद पर तैनात सुनील शर्मा को RTO प्रशासन (A) की कुर्सी सौंप देने का मसला विभाग में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी की ओर से अक्टूबर माह में प्रस्तुत तबादला सम्बन्धी प्रस्ताव में दुर्गम अल्मोड़ा में तैनात RTO शैलेश तिवारी का देहरादून में RTO प्रशासन (A) के पद पर तबादले की प्रबल संस्तुति की गई थी।
RTO शैलेश तिवारी के तबादले प्रस्ताव की टिप्पणी
यही नहीं, शैलेश तिवारी के तबादले प्रस्ताव की टिप्पणी भी काबिलेगौर है। टिप्पणी में यह लिखा है- दुर्गम से सुगम में तैनाती हेतु तैनाती हेतु एकमात्र पात्र अधिकारी होने के दृष्टिगत श्री दिनेश चंद्र पठोई के स्थानान्तरण के फलस्वरूप होने वाली रिक्ति के सापेक्ष (प्रथम विकल्प आवंटित)
परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी की विभागीय मंत्री चन्दन रामदास को प्रस्तुत तबादला सम्बन्धी नोट शीट में शैलेश तिवारी के आदेश में तत्काल ‘संशोधन’ कर सुनील शर्मा को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है।
परिवहन मंत्री ने प्रस्तावित तबादला आदेश को कुछ यूं बदला
और शासन की नोट शीट में स्वंय परिवहन मंत्री चंदन रामदास आदेश करते हैं कि -श्री शैलेश तिवारी को RTO(E) देहराइन के पद पर तथा श्री सुनील शर्मा RTO (A) देहरादून के पद पर तैनात किया जाय। शेष यथा प्रस्तावित। अनुमोदित
हालांकि, मंत्री को किसी भी तबादला प्रस्ताव को संशोधित करने का अधिकार है। लेकिन दिसम्बर 2021 में पौड़ी से देहरादून आये RTO सुनील शर्मा को प्रवर्तन (E) की कुर्सी सौंपे एक साल भी नहीं हुआ था। इसी कुर्सी पर वे एक दो साल काम कर सकते थे।और दुर्गम अल्मोड़ा से शैलेश तिवारी भो एक ही छत के नीचे देहरादून में RTO प्रशासन की कुर्सी पर नयी जिम्मेदारी सम्भाल लेते।
लेकिन शासन के प्रस्ताव को संशोधित करते हुए अक्टूबर 2022 में कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास के संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में तैनात सुनील शर्मा को RTO प्रवर्तन से RTO प्रशासन की कुर्सी सौंपने के बाद शुरू हुआ चर्चाओं का सिलसिला थमने का ही नाम नहीं ले रहा।
उच्च स्तर पर मंत्री के विशेष RTO प्रेम को लेकर कई नई कहानियां भी सामने आ रही है। विभाग की मलाईदार कुर्सी के तबादले में हुए ‘ फेरबदल’ का मसला दो महीने बाद भी सुलग रहा है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245