18 दिसंबर की पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा.STF रख रही संदिग्धों ओर नजर.परीक्षा केंद्र के आस पास धारा 144 लागू
🔸 उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर एसटीएफ की है पैनी नजर
🔸 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर STF ने कसी कमर, नकल करने व कराने वालों के विरुद्ध करेंगी, कड़ी कार्यवाही
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। बीते वर्षों में uksssc भर्ती घोटाले में हुई किरकिरी के बाद इस बार सरकार पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। नकलची गिरोह पर पैनी नजर है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत वस्तुओं को परीक्षा केंद्रों तक ले जाना भारी गुनाह होगा।
सीएम धामी ने पुलिस-प्रशासन को सख्त हिदायत दे रखी है। 16 दिसम्बर को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश ने परीक्षा से जुड़े कड़े नियम मीडिया से साझा किए। और आज शनिवार को STF ने अपनी तैयारियों का ब्यौरा पेश किया।
कई परीक्षा भर्ती घोटाले में 50 से अधिक दोषियों के जेल जाने के बाद लोक सेवा आयोग शनिवार को पुलिस कांस्टेबल (police constable recruitment exam) की एक बड़ी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
18 दिसम्बर की पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने व गड़बड़ी करने वालों पर निगरानी रखने व उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ ने कमर कस ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को बिना गड़बड़ी के सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ द्वारा अब तक प्रकाश में आए नकल गिरोह के प्रत्येक सदस्य के साथ साथ सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।
इसके अलावा उन सभी ऐसे व्यक्तियों से मेलजोल रखनेवाले, मिलने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है, जो पूर्व में किसी न किसी तरीके से भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने में संलिप्त थे अथवा संदिग्ध थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि भर्ती परीक्षा में किसी तरह से कोई धांधली न होने के लिए पूरा वर्क प्लान तैयार किया गया है ।
एसटीएफ की सभी टीमों को खुफिया तौर पर सूचनाएं एकत्रित करने व प्राप्त सूचनाओं पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है । यदि किसी भी व्यक्ति इस भर्ती परीक्षा में नकल करने और कराने का प्रयास किया जाता है तो एसटीएफ उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करेगी ।।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245