मुख्यमंत्री से मिले पीपीएस एसोसिएशन के सदस्य
मुख्यमंत्री से कैडर रिव्यू का अनुरोध किया
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पी.पी.एस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की उन्होंने मुख्यमंत्री से केडर रिव्यू किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन एसोसिएशन के सदस्यों को दिया।
इस अवसर पर पी.पी.एस एसोसिएशन की अध्यक्ष, एडिशनल एस.पी श्रीमती रेणु लोहनी, एस.पी सिटी सुश्री सरिता डोभाल, एस.पी देहात प्रकाश आर्य, एडिशनल एस.पी चन्द्रमोहन सिंह, स्वतंत्र कुमार, जे. आर. जोशी, हरवंश सिंह, स्वप्न किशोर, उत्तम सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।
जनपद पिथौरागढ़ के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु 1.60 करोड़ की धनराशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला, मुनस्यारी, तेजम एवं बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु रूपये 1.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के पश्चात् प्रदान की है।
प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि में धारचूला के अत्यन्त संवेदनशील ग्राम धारपांगू के 09 परिवारों को कुल रूपये 37.80 लाख, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को कुल रूपये 8.50 लाख, ग्राम जम्कू तोक बॉस के 04 परिवारों को कल रूपये 17 लाख, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को कुल रूपये 46.75 लाख, सेरासुईधार के 03 परिवारों को कुल रूपये 12.75 लाख, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के 07 परिवारों को कुल रूपये 29.45 लाख, तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास हेतु कुल रूपये 8.50 लाख की धनराशि सम्मलित है।
गंगोलीहाट से चमोली तक गूंजा नारा-रोजगार दो- राहत दो
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245