स्व. कुसुमकांता निशंक की स्मृति में तीलू रौतेली अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित

‘हिमालय विरासत न्यास, उत्तराखंड’ द्वारा स्वर्गीय कुसुमकांता ‘निशंक’ की स्मृति में रु. 21,000 (इक्कीस हजार मात्र) की धनराशि प्रदान की जाती है

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान गत 2018 से प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड की एक विलक्षण प्रतिभा संपन्न महिला को “वीरांगना तीलू रौतेली अवार्ड” से सम्मानित करती आ रही है।

इसके तहत सम्मानित की जा रही प्रतिभा को ‘हिमालय विरासत न्यास, उत्तराखंड’ द्वारा स्वर्गीय कुसुमकांता ‘निशंक’ की स्मृति में रु. 21,000 (इकीस हजार मात्र) की धनराशि प्रदान की जाती है।
जिन महिलाओं ने उत्तराखण्ड के गांव , शहरो में रहकर समाज के लिए परोपकारी कार्य किया हो, या कर रही हों, जैसे समाज के गरीबों की सहायता,बच्चो की शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार, एवं स्वयं प्रेरणाप्राद कार्य कर रही हों। संस्था इन क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रही महिलाओं से निम्नलिखित दिशा निर्देशों के साथ आवेदन का मौका दे रही है।

स्वर्गीय कुसुमकांता पोखरियाल

1- निशुल्क आवेदन 15 अगस्त तक संस्था की ई मेल – UFNI2015@gmail.com पर भेज सकती हैं।
पंजीकृत डाक द्वारा भी भेज सकते है।

2 – आवेदन कर्ता का कार्य क्षेत्र केवल उत्तराखण्ड तक ही स्वीकृत है।

3 – आवेदनकर्ता अपना नाम पता, जन्मतिथि, फोटो सहित आवेदन करेंगे।
4 – सभी दस्तावेजों, अखबार की कटिंग (यदि कोई हो ) प्रमाणपत्रों की छाया प्रति साथ में भेजना अनिवार्य है ।
किसी तरह की कोई स्वयं पर कार्य क्षेत्र संबंधित फिल्म भेज सकते हैं
5 – चयनित अवॉर्डी की घोषणा संस्था द्वारा गठित जूरी के द्वारा किया जायेगा जो अंतिम निर्णय होगा।
6- चयनित उम्मीद्वार को दिल्ली बुलाया जाएगा । जिसके रहने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।
7- आवेदन संस्था को 15 अगस्त, 2022 तक पहुंच जाने चाहिए।उसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

निदेशक – संयोगिता ध्यानी
9350118088
प्रशासक – बृजमोहन वेदवाल
9899765005
साहित्य सचिव – दर्शन सिंह रावत
9899411438
सचिव – सुमित्रा किशोर 9013442481

Pls clik

ब्रेकिंग- पुलिस महकमे में हुए तबादले

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *