राखी घनशाला ने घर पहुंच कर वंदना के परिवार का अभिनंदन किया
हरिद्वार। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली टीम में शामिल वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने 11 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने आज रोशनाबाद में वंदना कटारिया के घर पहुंच कर उनकी मां श्रीमती स्वर्ण देवी और भाई चंद्रशेखर कटारिया का इस गौरवशाली उपलब्धि पर अभिनंदन किया।
श्रीमती राखी घनशाला ने वंदना कटारिया की मां को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से 11 लाख रुपये की सम्मान राशि की घोषणा का पत्र सौंपा।
राखी घनशाला ने कहा कि ये उत्तराखंड और पूरे देश के लिए गर्व के पल हैं। उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया उस टीम का अहम हिस्सा है, जिसने इतिहास रचा है। हम जीते नहीं, लेकिन हमारे देश की महिला हॉकी टीम ने देश की लाखों महिलाओं और लड़कियों को आगे बढ़ने की राह दिखाई है। इस टीम ने देश को महिला हॉकी में पूरी दुनियां में चौथे स्थान पर पहुंचने का गौरव दिलाया है।
उन्होंने कहा कि वंदना को अगले मुकाबलों के लिए जिस ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी, उसमें ग्राफिक एरा सहयोग करेगा। अगले ओलंपिक में हमारी महिला हॉकी टीम गोल्ड जरूर जीतेगी। ओलंपियन वंदना के भाई चंद्रशेखर कटारिया और मां स्वर्ण देवी ने ग्राफिक एरा की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पूरा देश इस खुशी में शामिल है। राखी घनशाला ने वंदना की बहन और परिवार के अन्य सदस्यों से भी काफी देर बातचीत की।
ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने सुविधाओं की कमी के बावजूद यह साबित किया है कि लगन सच्ची हो, तो बड़ी से बड़ी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। भारत वापसी पर विश्वविद्यालय में वंदना कटारिया का अभिनंदन किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा के निदेशक (इंफ्रा.) डॉ. सुभाष गुप्ता और हैड मैनेजर (मार्केटिंग) साहिब सबलोक भी मौजूद थे।
राखी ने वंदना से मोबाइल पर बात कर शुभकानाएं दी
ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने ओलंपियन वंदना कटारिया से मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि संघर्षों के बीच इस मुकाम पर पहुंचकर उन्होंने हर भारतीय को गौरवांवित किया है।
श्रीमती राखी ने कहा कि मैडल न पाने की वजह से वह अपना दिल छोटा न करें, उन्होंने करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। वह हर भारतीय महिला के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने (वंदना ने) साबित किया है कि सच्ची लगन और पूरी निष्ठा से काम करने वाला इंसान हर मुकाम हासिल कर सकता है। इसके लिए हम आपको सैल्यूट करते हैं।
ओलंपियन वंदना कटारिया ने उनके घर आकर प्यार और सम्मान देने के लिए राखी घनशाला का आभार व्यक्त किया।
Pls clik
उत्त्तराखण्ड के मोतीपुर में हुड़के की थाप पर धान की रोपाई, देखें वीडियो
उत्त्तराखण्ड निवास का निर्माण तय समय पर पूरा किया जाय-शाह
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245