एसजीआरआर पटेल नगर इलेवन
ने जीता क्रिकेट का खिताब
कुलदीप की आतिशी पारी का दर्शकों ने जमकर उठाया लुत्फ, चौके छक्कों की लगाई झड़ी
कब्ड्डी फाइनल के हीरो रहे ह्यूमैनिटीज के रितेश पुण्डीर
बॉस्केटबॉल बालिका वर्ग का पैरामैडिकल व बालक वर्ग का खिताब ह्यूमैनिटीज ने जीता
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय देहरादून में खेल उत्सव 2022 में रविवार को क्रिकेट, कैरम, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो और शतरंज के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए।
कब्बड्ी के रोमांचक व कांटे के स्कोर वाले मुकाबले में ह्मुमैनिटीज़ के रितेश पुण्डीर गेम चेंजर साबित हुए। उन्हांेने ह्यूमैनिटीज़ को आखिरी 20 सेकेण्ड में रेड पर स्कोर दिलवाकर खिताबी जीत दिलवाई। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में एसजीआरार पटेल नगर की टीम ने मेडिकल इलेवन की टीम को करारी शिकस्त देकर फाइनल ट्रॉफी जीती। मैन ऑफ दि मैच कुलदीप पंवार व मैन ऑफ दि सिरीज़ डॉ मनीष देव शर्मा चुने गए।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर बालिका वर्ग का बास्केटबॉल पहला सेमीफाइनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने व दूसरा सेमीफाइनल बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़ ने जीता। फाइनल मुकाबले में पैरामैडिकल की टीम ने स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइसंेज को पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। बालक वर्ग बास्केटबॉल का खिताब ह्यूमैनिटीज़ के नाम रहा।
कब्डडी का रोमांचक फाइनल ह्यूमैनिटीज व मैनेजमेंट की टीमों के बीच खेला गया, निर्धारित समय से 30 सेकेण्ड पहले तक स्कोर 45-45 था। ह्यूमैनिटीज की ओर से मैच की आखिरी रेड करने आए रितेश पुण्डीर ने अंक बटोरकर ह्यूमैनिटीज को खिताबी जीत दिलवाई।
क्रिकेट का फाइनल मुकाबला एसजीआरआर पटेल नगर इलेवन बनाम मेडिकल इलेवन के बीच खेला गया। मेडिकल इलेवन के कप्तान आशीष भण्डारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज संजीव कुमार 16 रन व प्रवांशू राणा 20 रन ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी।
साहिल 18 रन, आशीष भण्डारी 20 रन ने मध्यमक्रम को संभाला। मेडिकल इलेवन ने निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रनों का लक्ष्य रखा। पटेल नगर इलेवन की ओर से संजय नेगी 2 विकेट, शैलेन्द्र सेनवाल 2 विकेट, कुलदीप 2 विकेट व रोहित ध्यानी ने 1 विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटेल नगर इलेवन ने बिना कोई विकेट गंवाए 13वें ओवर में विजयी लक्ष्य हासिल कर खिताबी जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज कुलदीप ने 36 बालों पर 86 रनों की आतिशी पारी खेली, दूसरे सलामी बल्लेबाज मनीष ने 40 गेंदों पर 39 रनों की यादगार पारी खेली।
कैरम बालिका एकल वर्ग में बी.ए. स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज की पारुल चौहान अव्वल रहीं, युगल वर्ग में बी.कॉम (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टडीज की अंजलि रावत और साक्षी सिंह ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग कैरम में शांतनु नेगी व बालक वर्ग युगल मंे तरुण शर्मा और आकाश त्यागी विजयी रहे। फुटबाल का फाइनल मैनेजमेंट और अप्लाइड साइंस की टीमों के बीच खेला गया। मैनेजमेंट की टीम ने अप्लाइड साइंस को 1-0 से पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस.रावत, कुलसचिव डॉ आर.पी. सिंह, खेलोत्सव-2022 के समन्वयक डॉ मनोज गहलोत, डॉ अरुण कुमार, डॉ एम ए बेग, डॉ अनिल थपलियाल, वैभव शर्मा, डॉ योगेश जोशी, डॉ मनीष देव, डॉ मंजुषा त्यागी, डॉ कंचन जोशी, डॉ शैलेन्द्र सेनवाल, डॉ पंकज चमोली, डॉ गगनदीप मक्कड, डॉ प्रिया पांडे, डॉ मनदीप नारंग आदि मौजूद थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245