इन्टर्नशिप स्टाइपेन्ड की धनराशि रू0 7,500/ प्रतिमाह को रू0 15,000 किया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राज्य में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक विश्वविद्यालयों के बीएएमएस इन्टर्नीज के इन्टर्नशिप स्टाईपेन्ड में वृद्धि कर दी गयी है। अपर सचिव राजेन्द्र सिंह ने आज 23 मई को इस आशय के आदेश जारी किए।
देखें मूल आदेश
विषय:- राज्य में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक विश्वविद्यालयों के बी०एम०एम०एस० इन्टर्नीज को इन्टर्नशिप स्टाईपेन्ड में वृद्धि किये जाने के सम्बंध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हरीवाला, देहरादून के पत्र संख्या-174 दिनांक 23.04.2022 एवं पत्र संख्या – 185, दिनांक 26.04.2022 के क्रम में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि शासन स्तर पर सभ्यक निर्णयोपरान्त शासनादेश संख्या-67/XXXX/2011-62/2004 T.C. दिनांक 24.01. 2011 में आंशिक संशोधन करते हुए राज्य में संचालित उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बी०ए०एम०एस० के इन्टर्नीज को तत्काल प्रभाव से प्रदत्त इन्टर्नशिप स्टाइपेन्ड की धनराशि रू0 7,500/ प्रतिमाह को रू0 15,000/- (रूपये पन्द्रह हजार मात्र) प्रतिमाह अनुमन्य किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
2 इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय अनुदान संख्या-12 के लेखाशीर्षक- 2210-चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य 02- शहरी स्वास्थ्य सेवायें अन्य चिकित्सा पद्धितिया, 101- आयुर्वेद 11 आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय को सहायता 00- आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना के मानक मद संख्या-56-सहायक अनुदान (सामान्य गैर वेतन) के नामे डाला जायेगा।
3 शासनादेश संख्या- 67/XX/XX/2011-62/2004 T.C. दिनांक 24.01.2011 को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाय तथा उक्त के अन्य प्रतिबन्ध / शर्तें यथावत बने रहेंगे। यह आदेश वित्त विभाग के ई-पत्र संख्या- 1/35764/2022, दिनांक 17 मई, 2022 में प्राप्त
4
उनकी सहमति से जारी किये जा रहे हैं।
भवदीय
(राजेन्द्र सिंह) अपर सचिव
Pls clik
उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट का चुनाव कार्यक्रम जारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245