अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद पर आयोजित निबंध प्रतियोगता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। DWT कॉलेज देहरादून की बीएड छात्रा सौम्या ने प्रथम साथ हासिल किया। डीएवी कॉलेज के MA के छात्र उज्ज्वल शर्मा दूसरे व अंजलि ममगांई, बीएससी, टेहरी बालगंगा महाविद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया। पहले दूसरे व तीसरे स्थान और आबे वाले युवाओं को 23 जनवरी सुभाष जयंती पर 1 लाख, 75 व 50 हजार का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विजयी युवाओं को बधाई दी है।


कब हुई थी निबंध प्रतियोगिता,plss clik
‘स्वामी विवेकानंद पर हजारों युवाओं ने लिखी अपने दिल की

