राजकीय स्नातकोत्तर महा. वि. मालदेवता रायपुर देहरादून की जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डा० मधु थपलियाल को शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डी. जी. यूकोस्ट डा० राजेंद्र डोभाल ने डा० मधु थपलियाल एवं डा० प्रशान्त सिंह को अकादमिक लीडर बताते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की.
सम्मान कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद् (यूकोस्ट), उत्तराखंड सरकार, वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग, एमएचआरडी, भारत सरकार, समग्र शिक्षा उत्तराखंड, उत्तराखंड तकनीकी वि० वि०, श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि के संयुक्त तत्वधान में किया गया।
वैसे तो डा० मधु थपलियाल सामजिक मुद्दों की सजग प्रहरी के रूप में अपने शिक्षित होने का लाभ समाज को देती रही हैं। डा० मधु महिला मुद्दों को लेकर भी हमेशा आगे रहती हैं. कोरोना काल में भी रिवर्स पलायन से जूझते लोगों की समस्याओं को देखते हुए, उनके द्वारा ग्रामीण भारत की आर्थिकी के सुदृढीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित कराया गया जिसमे डी० जी०, यूकोस्ट, कृषि मंत्रालय उत्तराखंड सरकार, आई० सी० ए० आर० भारत सरकार, यूनेस्को, आई० डब्लू० पी०, इमामी इंडिया के विशेषज्ञ मौजूद रहे.
सम्मान समारोह में मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार, ओम प्रकाश तथा सचिव उच्च शिक्षा डा आर मीनाक्षी सुन्दरम के सन्देश में सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी गयी. सम्मान समारोह डा० राजेंद्र डोभाल, प्रो अवनीश कुमार, श्री देव सुमन उत्तराखंड वि वि के कुलपति डा पी पी ध्यानी द्वारा नयी शिक्षा नीति 2020 पर व्याखान प्रस्तुत किये गये.
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245