अविकल उत्तराखंड
लेह। खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टीम के नो सदस्यों का दल लेह पहुँच गया है, जहाँ खेल आयोजन कमेटी के सदस्यों ने दल का स्वागत ढोल-दमाऊ और पवित्रता और सम्मान के प्रतिक खादा पहनाकर किया ।
छठे खेलो इंडिया विंटर गेम्स 20 से 26 जनवरी तक आयोजित होंगे।
आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
दोनों वर्गों में चार खिलाड़ी फिगर स्केटिंग और चार खिलाड़ी स्पीड स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। और देश भर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों के मध्य टक्कर लेकर मेडल हासिल करने का प्रयत्न करेंगे।
लेह में देहरादून स्थित हिमाद्रि आइस स्केटिंग रिंग जैसे ही भव्य रिंक ” एन डी एस स्टेडियम” के निर्माण के बाद लेह में बने इस आइस स्केटिंग रिंग में फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग शार्ट ट्रेक और हॉकी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी ।
टीम के मैनेजर के तौर पर नागेंद्र सिंह नेगी और टीम कैप्टन के तौर पर आयुष जगूड़ी को लद्दाख भेजा गया है।

आइस स्केटिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बतलाया कि राज्य में आइस स्केटिंग रिंग उपलब्ध होने के बावजूद भी इन खिलाड़ियों को रिंक की अधिक फीस होने के फलस्वरूप कुछ ही समय का प्रशिक्षण प्राप्त हो पाया और लेह में खेलो इंडिया के लिए भाग लेने के लिए पहुँचे हैं । उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के खिलाड़ियों का आइस स्केटिंग खेलों के प्रति जो उत्साह है और जिस प्रकार इसमे भागीदारी बढ़ रही है, उसको राज्य सरकार की पहल पर और अधिक बढ़ाया जा सकता है। यदि राज्य सरकार इन खिलाड़ियों को अत्यधिक निम्न दरों पर हिमाद्रि आइस स्केटिंग रिंग उपलब्ध करा दे, तो निश्चय ही आने वाले समय में उत्तराखंड के मेधावी खिलाड़ी राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य के लिए मेडल हासिल करने में सक्षम हैं।
लेह पहुँचने वाले खिलाड़ियों में सर्वश्री आयुष जगूड़ी, आदर्श सिंह रावत, आयुष रमेश कंसवाल, तनिष्का सिंह, यशस्वी सिंह, मिमांशा नेगी और धैर्य शामिल हैं। अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन और राज्य के लिए मेडल हासिल करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी निश्चय ही राज्य का नाम रोशन कर लौटेंगे।

