New Year 2023- हिमाचल सरकार ने पर्यटकों को रिझाने को लिया बड़ा फैसला

2 जनवरी तक 24 घण्टे पर्यटकों के लिए खोल सकते हैं अपने रेस्टोरेंट, ढाबे आदि..

हिमाचल सरकार के इस फैसले से पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा बढ़ने की उम्मीद.उत्तराखण्ड में है 11 बजे तक रेस्टोरेंट बन्द करने की सख्त पाबंद

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। नये साल के स्वागत के लिए हिमाचल उमड़ रहे सैलानियों व होटल इंडस्ट्री के लिए दिल खुश कर देने वाली खबर। हिमाचल सरकार ने कहा है कि अगर मालिक चाहे तो सभी रेस्टोरेंट, ढाबा, चाय की दुकान व अन्य खाने के ठिकानों को 24 घण्टे खुले रख सकते हैं । नये साल को देखते हुए सैलानियों के लिए यह सुविधा 2 जनवरी तक जारी रहेगी।

समाचार एजेंसी ANI ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है। पर्यटकों के स्वागत व सुविधा के लिए हिमाचल सरकार का यह फैसला देश विदेश के पर्यटकों को रिझाने के लिए अहम कदम माना जा रहा है।

नये साल में हिमाचल सरकार का 2 जनवरी तक रेस्टोरेंट, ढाबे आदि को चौबीस घण्टे खुले रखने के विकल्प देने से जहां होटल व्यवसायी में विशेष खुशी देखी जा रही है वहीं सैलानियों के लिए भी यह फैसला मुफीद माना जा रहा है।

गौरतलब है कि हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी नये साल के स्वागत के लिए रेस्टोरेंट नये नये ऑफर निकाल रहे है। बीते दो साल में कोरोना की वजह से नए साल के समारोह में काफी प्रतिकूल असर भी पड़ा। इस साल होटल इंडस्ट्री को उम्मीद है कि पर्यटक हिमाचल के अलावा उत्तराखण्ड की ओर रुख करेंगे।

लेकिन उत्तराखण्ड में रेस्टोरेंट खुलने की अवधि रात 11 बजे तक हो मुकर्रर की गई है। रात 11 बजे के बाद स्थानीय पुलिस खुले रेस्टोरेंट को बन्द कराने व चालान काटने शुरू कर देते हैं।

सामान्य दिनों में जारी रेस्टोरेंट खोले रखने की समय सीमा कम होने की वजह से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जल्द ही घर का रुख करना पड़ता है। इस बीच , प्रदेश के पर्यटक स्थलों में कई रेस्टोरेंट में नए साल के स्वागत में क्रिसमस से ही म्यूजिकल नाइट भी शुरू तो हो गयी है लेकिन पाबंदी के चलते ही पर्यटकों व नागरिकों को को 11 बजे से पहले ही अपनी मंजिल की राह पकड़नी पड़ रही है।

हिल क्वीन मसूरी

इधर, हिमाचल सरकार ने अपने इस नये आदेश से पर्यटकों को अपने राज्य में खींचने का एक बेहतरीन पासा फेंका है। उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हाल ही में उत्तराखंड में स्नो वेडिंग डेस्टिनेशन का एक नया नारा दे पर्यटकों को लुभाने की कोशिश की है। लेकिन हिमाचल सरकार के आने वाले सात दिनों तक 24 घण्टे रेस्टोरेंट खोलने की तोड़ की तोड़ तलाश पाएगी उत्तराखण्ड सरकार…!

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *