हिमाचल के बाद अब उत्तराखण्ड सरकार ने सैलानियों व होटल इंडस्ट्री के पक्ष में लिया फैसला. ‘अविकल उत्तराखण्ड’ की खबर का असर
अविकल उत्तराखण्ड
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी सभी होटल / रेस्टोरेंट ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घण्टे खुले रहेंगे। पर्यटन विभाग में अपर सचिव सी रविशंकर की ओर से 29 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट आदि 24 घण्टे खुले रहेंगे।
नये साल में सैलानियों को लुभाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हिमाचल सरकार के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबे 24 घण्टे खुले रखने का आदेश किया था। हिमाचल ने यह व्यवस्था कर देश विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने की विशेष पहल की थी। इस आदेश को “अविकल उत्तराखण्ड” ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इधर, नये साल में होटल ,रेस्टोरेंट को 24 घण्टे खुला रखने की मियाद को 2 जनवरी से आगे बढ़ाने पर बाहर से आने वाले पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर सकते हैं। धामी सरकार के इस फैसले के बाद पर्यटकों व होटल इंडस्ट्री में विशेष खुशी देखी जा रही है।
Pls clik
New Year 2023- हिमाचल सरकार ने पर्यटकों को रिझाने को लिया बड़ा फैसला
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245