लगभग 145 शिक्षकों का किया ट्रांसफर
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने मेडिकल ग्राउंड पर कई शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश किये। चुनाव आचार संहिता से एक दिन पहले यह आदेश किये गए।राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापकों को गम्भीर बीमारी एवं राज्य चिकित्सा परिषद के प्रमाण पत्र के आधार पर ट्रांसफर किया गया।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के आदेश की मूल भाषा
उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 की धारा-27 के अधीन मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में गठित समिति की दिनांक 28.12.2021 को आहूत बैठक में प्राप्त संस्तुति विषयक कार्मिक विभाग के शासनादेश संख्या-458 / XXX – / 2/2021/30 (13)/2017, दिनांक 03.01.2022 के क्रम में राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापकों (सूची संलग्न) को गम्भीर बीमारी एवं राज्य चिकित्सा परिषद के प्रमाण पत्र के आधार पर स्थानान्तरित किये जाने की एतद्द्वारा सहमति निम्नलिखित प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की जाती है:
(1) सूची में उल्लिखित सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापकों, जिनका संवर्ग परिवर्तन किया जा रहा है उनको संवर्ग परिवर्तन की यह सुविधा सम्पूर्ण सेवाकाल में मात्र एक बार प्रदान की जायेगी।
(2) स्थानान्तरित किये जा रहे सहायक अध्यापक / प्रधानाध्यापकों को कोई यात्रा भत्ता
अनुमन्य नहीं होगा। (3) सूची में उल्लिखित प्रकरण जिनके प्रमाण पत्र 03 वर्ष से पूर्व के हैं, उनके सम्बन्ध में नये प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये उक्त प्रमाण पत्रों का भली भांति परीक्षण करने के उपरान्त ही स्थानान्तरण किया जायेगा। उपलब्ध कराये गये प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में विपरीत तथ्य होने पर स्थानान्तरण स्वतः निरस्त समझा जायेगा।
(4) सूची में उल्लिखित शिक्षकों द्वारा वांछित जनपद / विकासखण्ड / विद्यालय में पद रिक्त नहीं होने की स्थिति में उक्त शिक्षकों से उनकी सुविधानुसार रिक्त विद्यालयों के विकल्प प्राप्त करते हुये स्थानान्तरण की कार्यवाही की जायेगी।
(5) संवर्ग परिवर्तन होने पर वरिष्ठता के सम्बन्ध में वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 के प्राविधान लागू रहेंगे।
(6) कार्मिक विभाग के शासनादेश संख्या-458/XXX-2/2021/30 (13)/2017, दिनांक 03.01.2022 का अनुपालन प्रत्येक दशा में किया जायेगा।
2 उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
संलग्नक सूची
Pls clik
रोजगार- उत्त्तराखण्ड में 201पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245