पौड़ी जिले के डीएम व कप्तान को हटाकर बाध्य प्रतीक्षा में रखा. चमोली की एसपी श्वेता चौबे को पौड़ी एसएसपी बनाया
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून: सीएम धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन में आईएएस व आईपीएस को नयी जिम्मेदारी दी गयी है। तीन जिलों के डीएम बदले गए जबकि श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी की कमान दी गयी है। कुछ अन्य जिलों में भी निकट भविष्य में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है।
सीएम धामी ने पौड़ी जिले के डीएम विजय जोगदंडे व कप्तान यशवंत सिंह को हटाते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखा है। अभी तक एसपी चमोली में तैनात रहीं आईपीएस श्वेता चौबे को पौड़ी एसएसपी बनाया गया है। जबकि पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड में पुलिस-प्रशासन की भूमिका को लेकर सरकार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था। वंन्तरा रिसोर्ट में बुलडोजर चलाने के बाबत डीएम विजय जोगदंडे के उस बयान को भी ट्रांसफर की विशेष वजह माना जा रहा है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने बुलडोजर चलाने का आदेश नहीं दिया था। इसके बाद विपक्ष व संगठनों को हमलावर होने का खूब मौका मिला।
इसके अलावा पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना में भी जिला प्रशासन पर मुआवजा बांटने समेत अन्य मुद्दों पर भी लापरवाही का आरोप लगा था। मृतकों के नाम ही मुआवजे के चेक बना देने से भी काफी किरकिरी हो रही थी।
नतीजतन, सीएम धामी ने फेरबदल का फैसला ले लिया था, इस बीच, पीएम मोदी के उत्तराखण्ड दौरे को देखते हुए फैसले को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया था..
ट्रांसफर सूची
पौड़ी के डीएम आशीष कुमार चौहान को बनाया गया। विजय जोगदंडे को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
डीएम पिथौरागढ़ बनी रीना जोशी। अभी तक बागेश्वर की डीएम का चार्ज था।
जिलाधिकारी बागेश्वर बनी अनुराधा पाल। अभी तक इसी जिले में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर थीं

आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी बनाया गया। यशवंत सिंह बाध्य प्रतीक्षा में


