राहत- अब सिर्फ दो सौ रुपए में एसी बस से जाइये जॉलीग्रांट एयरपोर्ट

सीएम धामी ने पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों को दिखाई हरि झंडी। ये बसें सहस्त्रधारा रोड व ISBT से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक चलेंगी। यात्रियों व पर्यटकों को मिलेगी राहत

अविकल उत्तराखंड


देहरादून। अब जॉलीग्रांट हवाई अड्डे तक जाने के लिए 1200 रुपए की टैक्सी करने के बजाय 200 रुपए किराए वाली इलेक्ट्रिक एसी बस का इस्तेमाल करिये। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 द्वारा आईएसबीटी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड से चलने वाली 5 नई इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ किया।इन कम किराए वाली बसों के चलने से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। यह एसी बसें कई सुविधाओं से युक्त है।

सीएम ने 5 नई इलेक्ट्रिक बसों को इकोनामी और इकोलॉजी में संतुलन का उदाहरण बताया । उन्होंने कहा कि इन बसों के संचालन के साथ ही अन्य साधनों की अपेक्षा यात्रियों को सुगम सुरक्षित एवं सस्ती यात्रा मिलेगी।साथ ही यह ‘‘क्लीन सिटी ग्रीन सिटी’’ के संकल्प को आगे बढ़ाएगा। इसके अलावा जल्द ही 5 और नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद है।

रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने की  सिर्फ 200मुख्यमंत्री उत्तरराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व के तहत पौधे भी लगाए।


माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरियाली पेड़ पौधे जंगल के संरक्षण की बदौलत आज हमें शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक संसाधनों का लाभ मिलता है। एक ओर जहां दुनिया विकास की ओर लगातार बढ़ रही है विज्ञान नई ऊंचाइयों को छू रहा है तो दूसरी ओर हमें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण वृक्षारोपण जैसे कार्य भी करने चाहिए, जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिले। हमारे जीवन में इस्तेमाल होने वाले आज भी कई संसाधन हमें प्रत्यक्ष रूप से हमारी प्रकृति से उपलब्ध होते हैं। हम प्रकृति को किस तरह संरक्षित एवं उसे फायदा पहुंचा सकते हैं इसके बारे में प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए, प्रकृति की सेवा कर स्वयं को सुख की प्राप्ति होती है।


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को उसके रखरखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उन्होंने जन्मदिन शादी जैसे विशेष दिनों पर पौधारोपण करने का भी आग्रह किया।


मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा 1 महीने तक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज 100 विभिन्न वार्डों में पौधारोपण किया जाएगा, उन्होंने कहा पौधारोपण के साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर दून का भी संकल्प लिया गया है।


कार्यक्रम में विधायकर खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, महानगर अध्यक्ष भाजपा सीताराम भट्ट एवं दून डिफेंस अकेडमी के छात्र/छात्राएं उपस्थित अन्य लोग मौजूद रहे।

Pls clik

📍दुखद- मां के सामने ही 5 वर्ष के बच्चे को उठा ले गया गुलदार

आतंक- मां के सामने मासूम को उठा ले गया गुलदार

अधीर रंजन की टिप्पणी आदिवासी समाज का अपमान-सीएम धामी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *